
फर्रुखाबाद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में लेखपालाें ने वेतन विसंगतियों को लेकर शनिवार को तहसील सदर में धरना दिया। धरना दे रहे लेखपालाें ने अपनी मांगाें काे लेकर तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंपा।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने कहा कि विगत 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता/मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगें सैकड़ों पत्राचार एवं परिषद व शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बावजूद यथावत बनी हुई हैं। 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी. दूर भय एवं तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं।
अन्तरमण्डलीय स्थानान्तरण के लिए निर्गत शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसार, आनलाइन आवेदन परिषद ने मंगा ताे लिए हैं लेकिन लेखपालों की स्थानान्तरण सूची आज तक जारी नहीं की गयी। जबकि अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों के स्थानान्तरण हो चुके हैं। बीते 2.07.2025 व 3.09.2025 में दिये गये निर्देश के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। चयन वर्ष 2025-26 की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। इस दाैरान सर्वेश कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar