
जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर परिसर में 11वीं बार भक्तों को हस्तलिखित 100 अरब से अधिक राम महामंत्रों की परिक्रमा करने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है। सत्संग भवन में श्रद्धालु राम नाम पुस्तिकाओं की परिक्रमा कर सकेंगे।
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मार्गशीर्ष माह में प्रद्युम्न कुमार गोस्वामी की स्मृति में एक से दस दिसंबर तक राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव का आयोजन किया जा जाता है। एक दिन पहले ही राम नाम बैंक अजमेर की ओर से गोविंददेवजी मंदिर के सत्संग भवन में अरबों हस्तलिखित राम नाम पुस्तिकाओं को रख दिया जाता है। प्रद्युम्न कुमार देव जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंदिर के सत्संग भवन में अरबों हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा महोत्सव मनाया जा रहा है।
जयपुर में इस बार 11वीं बार राम नाम परिक्रमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में सबसे पहले 2005 में यह आयोजन शुरू हुआ। तब इस बैंक में 17 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्र ही थे, जो अब बढ़कर 100 अरब राम नाम महामंत्र का संग्रह हो गया है। जयपुर में पहला आयोजन 2005 में, दूसरा 2007 में, तीसरा 2012, चौथा 2017, पांचवां 2018, छठा 2019, 7वां 2021, आठवां 2022, 9वां 2023 दसवां 2024 में हुआ था। इसके अलावा अजमेर, उदयपुर, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, झांसी, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में भी परिक्रमा महोत्सव का आयोजन हो चुका है।
—————
(Udaipur Kiran)