होने वाला पति साजन फरार
भावनगर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रभुदास तालाब क्षेत्र के टेकरी चौक में शादी के दिन दुल्हन सोनिबेन राठौड़ की आज सुबह घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दुल्हन की हत्या उसके होने वाला पति साजन ने की है। आरोपित मौके से फरार है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार हिम्मतभाई जीवाभाई राठौड़ की पुत्री सोनिबेन कुछ समय से एक युवक के साथ रह रही थी और परिवार द्वारा आज उसकी शादी तय की गई थी। लेकिन शादी के दिन ही हुई इस हत्या ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
भावनगर सिटी के डीवाई एसपी आर.आर. सिंधाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सोनिबेन की हत्या उसके होने वाले पति साजन ने ही की है। उन्होंने बताया कि आरोपित घर में घुसा, चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है और टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे