
गोलाघाट (असम), 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गोलाघाट पुलिस ने विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक ड्रग्स पेडलर को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। घटना नौकाटा क्षेत्र की बताई गई है, जहां पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि जांच के दौरान आरोपित के पास से 354.53 ग्राम मॉर्फिन बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपित को हिरासत में ले लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए असम पुलिस की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ड्रग्स के विरुद्ध अभियान पूरे बल के साथ आगे बढ़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश