Uttar Pradesh

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती हुई कार में लगी भयंकर आग

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती हुई कार में लगी भयंकर आग

नोएडा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास शुक्रवार की रात को नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि एक दिल्ली नंबर की कार जो ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह स्पोर्ट कंपलेक्स से निकलकर नोएडा के सेक्टर 44 की तरफ जा रही थी, जैसे ही कार सेक्टर 150 के पास पहुंची उस गाड़ी में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। वाहन चालक ने जलती हुई कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी