
वाराणसी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, में नवनियुक्त विनयाधिकारी (चीफ प्रॉक्टर) प्रो. जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार शाम अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और संस्था की गरिमा को बढ़ाना उनका मुख्य लक्ष्य है।
प्रो. कुमार ने बताया कि वे अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि विश्वविद्यालय का वातावरण और भी बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और छात्रों के हित में काम करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आचार्य, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने प्रो. जितेन्द्र कुमार का स्वागत किया। पदभार ग्रहण के दौरान प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. विद्या कुमारी चंद्रा, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, अभियंता रामविजय सिंह, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी