
रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मारवाड़ी समाज से विजयी हुए पूर्णिया सदर से विजय कुमार खेमका, दरभंगा से संजय सरावगी एवं ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।
इस अवसर पर झारखंड सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विजय न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज के समर्पण, विश्वास और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कहा गया है कि चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले जनप्रतिनिधियों पर समाज को गर्व है और आशा है कि इन सभी का अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण आगे भी प्रदेश के विकास में नई दिशा देगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar