Jharkhand

गुरूजी और रामदास के प्रति श्रद्धांजलि है घाटशिला में झामुमो की जीत : सुप्रियो

प्रेस वार्ता में बोलते सुप्रियो भट्टाचार्य की तस्‍वीर

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा की घाटशिला सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत को झामुमो ने शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को जनता की ओर से दी गई श्रद्धांजलि बताया है।

बिहार विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव के नतीजे आने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयो‍जित की।

मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव के जो नतीजे आये हैं उससे साफ है कि यह जनादेश नहीं, बल्कि ज्ञानादेश है। हालांकि सुप्रियो यह कहने से नहीं चूके कि अगर बिहार चुनाव में हम साथ होते तो महागठबंधन मजबूत होता।

पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने घाटशिला की जीत के लिए वहां की जनता का आभार जताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024 घाटशिला चुनाव की अपेक्षा इस बार लगभग दोगुने वोटों के अंतर से और प्रचंड बहुमत के साथ हमारे प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्होंने कहा कि यह जीत गुरुजी शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को सच्ची राजनीतिक श्रद्धांजलि है।

सुप्रियो ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी ने विकास और रचनात्मक राजनीति की, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नकारात्मक राजनीति की। बाबूलाल ने जनजातीय समुदाय को बांटने का काम किया, लेकिन घाटशिला की जनता ने नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। उन्‍होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को सलाह दी कि वे बाबूलाल मरांडी जैसे नकारात्मक सोच की राजनीति करने वाले नेता को किनारे कर दें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar