Jharkhand

मुख्यमंत्री ने गलत ढंग से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मामले में दिया जांच का आदेश

मुख्यमंत्री सहित अन्य

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गलत ढंग से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाए लोगों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि कई लोगों ने राज्य के सरकारी और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में यूजी तथा पीजी के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में गलत जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी एवं ईडब्लूएस प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रवेश पा लिया था।

इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अंतर विभागीय समिति गठित कर इसकी जांच करने का निर्देश दिया है। जांच प्रतिवेदन के आलोक में सीआईडी की ओर से एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने स्ट्रे रांउड काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया है ताकि जांच के उपरांत स्ट्रे रांउड की काउंसलिंग की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे