
बरेली, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम इस्लामिया ग्राउंड स्थित खंडहर में छापा मारकर दो शातिर जेबकतरों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि जेबकटी गिरोह के सदस्य यहां फिर वारदात की फिराक में जुटे हैं। पुलिस टीम घुसते ही आरोपित गोविंद उर्फ लाला और टिंकू उर्फ अधा ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोविंद के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि टिंकू को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी में पुलिस ने उनके पास से 3600 रुपये नकद, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, दो खोखे, तीन सर्जिकल व चार साधारण ब्लेड और एक अपाचे बाइक बरामद की। पूछताछ में दोनों ने हाल ही में कोतवाली क्षेत्र में 50 हजार और 9 हजार रुपये की जेबकटी की दो वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। बरामद रकम भी इन्हीं घटनाओं से जुड़ी बताई जा रही है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गोविंद कन्नौज का रहने वाला है और कानपुर, लखनऊ व बरेली में चोरी व आबकारी एक्ट के कई मुकदमों में वांछित है। वहीं टिंकू फर्रुखाबाद का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने कहा कि टीम की सतर्कता और समय पर मिली सूचना के चलते दोनों आरोपित दबोचे गए। घायल गोविंद का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार