Jharkhand

बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना बेहद जरूरी : रोहित शारदा

कार्यक्रम में रोहित शारदा समेत अन्य

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । रांची के मारवाड़ी युवा मंच दक्षिण जागृति महिला शाखा की ओर से वंदेमातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होने और चिल्ड्रन डे के अवसर पर शुक्रवार को श्री सार्वजनिक पुस्तकालय ट्रस्ट की ओर से संचालित स्कूल श्री डोरंडा शिशु सदन में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वंदेमातरम निबंध प्रतियोगिता में आस्था कुमारी प्रथम, आयुष नायक द्वितीय शनि तिर्की को तृतीया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों, शिक्षिकाओं एवं स्कूल कर्मचारी के बीच केक और टॉफियां वितरित की गई।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष रोहित शारदा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना बेहद जरूरी है। देश है तभी हम हैं। हमारे आज के बच्चें देश के भविष्य है और आनेवाले समय में भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। यह तभी संभव है जब देशवासी एकजुट से देशभक्ति की भावना से देश को आगे बढाने में अपना योगदान देंगे।

मौके पर उन्होंने बच्चों को भारत माता की जय का नारा लगवाते हुए वंदेमातरम के महत्व को विस्तार से बताया।

स्कूल की प्राचार्य किरण देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और हम अपनी पूरी शक्ति लगाकर इन्हें देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष प्रमिला सराफ ने किया।

मौके पर मुख्य रूप से दक्षिण शाखा के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा, खुशबू शारदा, उर्मिला मोटानी, बिना शारदा, सचिव खुशबू शारदा, शकुंतला शर्मा, श्लोक शारदा स्कूल की शिक्षिका रिंकू ठाकुर, गार्गी घोषाल, उषा ठाकुर, रश्मि हेलमा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar