
धमतरी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की विजय पर धमतरी शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम मकई चौक में विजय उत्सव मनाया। आतिशबाजी करके मिठाइयां बांटी गई।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, सुशासन और विकास के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया। जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है, जो विकसित भारत के संकल्प के साथ निरंतर प्रामाणिकता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा बिहार की यह जीत विकास माडल पर जनता की मुहर है। यह कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पूर्व जिला महामंत्री कविंद्र जैन व जिला महामंत्री राकेश साहू ने भी कार्यक्रम को संबाेधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय साहू, डीपेंद्र साहू, उमेश साहू, पवन गजपाल, सरला जैन, बीथिका विश्वास, विनोद पांडे, रोहिताश मिश्रा, भरत सोनी, रत्नेश जैन, विनोद राव रणसिंह, अमित अग्रवाल, बशीर अहमद, बसंत गजेंद्र, दौलत वाधवानी, देवेश अग्रवाल, नम्रता पवार, सुशीला तिवारी, नीरज नाहर, दिलीप पटेल, कोमल सार्वा, रिक्की गंगवानी, मुकेश यादव, ललित मानेक, उमेश शाह, विशाल रामरख्यानी, पवन मोटवानी, विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा