
मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र में अपनी बहन के घर आई संभल निवासी युवती को आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। आरोपी दो साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। इसके बाद उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
संभल की रहने वाली युवती ने प्रार्थनापत्र में बताया कि वह दो साल पहले अपनी बहन के घर मझोला क्षेत्र में आई थी यहां उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले मौहम्मद उवैश नामक युवक से हो गई थी। आरोपित ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा। आरोप है कि एक दिन आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इसी बीच आरोपी ने अपनी जरूरत बताते हुए पीड़िता से 50 हजार रुपये भी हड़प लिए। इसके बाद भी आरोपी ने उससे शादी नहीं की। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल