CRIME

इटावा: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

U
J

इटावा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना बकेवर पुलिस ने शुक्रवार को चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। अपराधियों में एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बकेवर पुलिस चन्द्रपुरा के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया तो वे लोग पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चार तमंचे, चार खोखा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, चोरी की दो मोटरसाइकिल, कार बरामद

किया हैं।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम जसवन्तनगर निवासी विकास यादव उर्फ छोटीमऊ, लरखोर निवासी अनुराग दुबे, मैनपुरी के करहल निवासी रंजीत और सैफई के ककरई निवासी मिलन पाल बताया। विकास यादव उर्फ छोटू शातिर हिस्ट्रीशीटर है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उचित समय पर ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह