Uttar Pradesh

किसानों को सरसों का बीज नि:शुल्क उपलब्ध करा रही सरकार : सूर्य प्रताप शाही

पत्रकार वार्ता करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गन्ने के साथ सरसों की सह फसली खेती करने वाले किसानों को नि:शुल्क सरसों का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तिलहनी फसलों के अंतर्गत सरसों/राई के कुल 4.96 लाख मिनी किट (9,931 कुंतल) के लक्ष्य के सापेक्ष 4.92 लाख मिनी किट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें से 3.94 लाख मिनी किट (7,880 कुंतल) किसानों तक पहुँचाए जा चुके हैं।

लोकभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज एवं उर्वरक समय से उपलब्ध कराने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। रबी सीज़न की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने, पारदर्शिता बढ़ाने तथा कृषि इनपुट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी कार्य जिलों और मंडलों में युद्धस्तर पर जारी है।

कृषि मंत्री ने बताया कि उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति संतोषजनक है। 01 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रदेश में 17.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 10.00 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 7.56 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 4.09 लाख मीट्रिक टन एसएसपी एवं 1.51 लाख मीट्रिक टन एमओपी उपलब्ध रहा।

कृषि मंत्री ने कहा कि रबी 2025-26 सीज़न में प्रदेश सरकार ने किसानों को बीज एवं उर्वरक की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। रबी 2024-25 में 7.86 लाख कुंतल बीज अनुदान पर वितरित किया गया था, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 11.12 लाख कुंतल का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, सरसों/राई एवं अलसी सहित सभी प्रमुख फसलों हेतु लक्ष्य तय किए गए हैं, जिनके सापेक्ष 81 प्रतिशत बीज उपलब्धता तथा 69 प्रतिशत वितरण पूर्ण कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन