Uttar Pradesh

निजी अस्पताल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

प्रयागराज के औद्योगिक थाने की फोटो

प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा आईटीआई कालोनी में एक निजी अस्पताल के कर्मचारी ने शुक्रवार को अपने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा आईटीआई कालोनी विजेन्द्र विक्रम सिंह 48 वर्ष पुत्र अजय भाष्कर शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। शुक्रवार उसके परिवार के लोगों ने औद्योगिक थाने को सूचना दिया कि विजेन्द्र विक्रम सिंह ने कतिपय कारणों से क्षुब्ध हेकर घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल