
मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को अगवाकर युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में एक माह पहले केस दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना नागफनी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने बीती 14 अक्टूबर को कटघर के वसंत राम राय निवासी आकाश के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें आरोप लगाया कि आरोपित उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवाकर ले गया गया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और उसका मेडिकल कराने के साथ ही कोर्ट में भी बयान दर्ज कराए। पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज केस में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द ही विवेचना पूरी करने के बाद कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल