
कानपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर पर शुक्रवार को शहर के अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को गेहूं की के 1317 एवं के 1006 की प्रजातियों का वितरण किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।
कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के निदेशक प्रसार एवं शोध डॉ आरके यादव ने इस मौके पर कृषकों से कहा कि गेहूं की के 1317 जैसी नई प्रजातियां अपने खेतों में उगा कर अधिक लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि के 1317 कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति है। जो किसानों के लिए अधिक लाभदायक होगी। केंद्र के वैज्ञानिक किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं।
एससीएसपी योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर शशिकांत ने कहा कि सभी किसान भाई संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करते हुए गेहूं की खेती करें तो उत्तम लाभ होगा।
इस मौके पर केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने निदेशक प्रसार का स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ खलील खान ने दिया।
इस मौके पर डॉ राजेश राय, डॉक्टर निमिषा अवस्थी, शुभम यादव एवं प्रगतिशील कृषक देशराज भारती एवं राम प्रसाद सहित लगभग 70 किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद