Uttar Pradesh

संगोष्ठी में लाेगाें ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

संगोष्ठी में  जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य।

मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजीव गांधी साउथ कैंपस, बीएचयू बरकछा में शुक्रवार को कर्मयोग, मद्य निषेध एवं विकसित भारत विषय पर संगोष्ठी जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में हुई। उन्हाेंने कर्मयोग की व्याख्या करते हुए कहा कि कर्मयोग का अर्थ है-फल की इच्छा त्यागकर, निष्काम भाव से कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना।

कार्यक्रम में राज्य मद्य निषेध अधिकारी द्वारा अधिकारियों व सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्यों को मद्य निषेध एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई। न्यू व्याख्यान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिकारियाें समेत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 350 प्राचार्य व प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा