


मोदी-नीतीश का विकास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है यह जीत-सी आर पाटिल
अहमदाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे गुजरात में खुशी की लहर देखने को मिली है। सूरत, अहमदाबाद व वडोदरा के भाजपा कार्यालयों के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की, एक-दूसरे का मुँह मीठा करवाया और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाते हुए जीत का उत्सव मनाया।
बिहार चुनाव के सह-प्रभारी और केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार के विकास कार्यों ने बिहार की जनता को प्रभावित किया है। इसी कारण एनडीए ने 200+ सीटों पर बढ़त बनाई है और नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
सूरत में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व बिहार के सह प्रभारी सी.आर. पाटिल ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि “बिहार के लोगों ने मोदी–नीतीश सरकार के विकास मॉडल को चुना है। गुजरात से 1,100 और सूरत से 250 कार्यकर्ता बिहार जाकर चुनाव में जुटे रहे। इसके अलावा बिहार से मैंने वर्चुअल प्रचार के माध्यम से ओलपाड,सूरत,कर्नाटक समेत उन राज्यो में रहने वाले बिहार प्रवासियों से सीधा संवाद कर एनडीए को जिताने के लिए अपने सगे-सम्बन्धियों को अपील करने की बात की थी जो बड़ी मदद मिली। यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।”
सूरत भाजपा कार्यालय में आयोजित उत्सव में शहर प्रमुख परेश पटेल, मेयर दक्षेस मवानी, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और ‘होली–दीवाली’ जैसे माहौल में जीत का जश्न मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे