Assam

बीटीसी स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस कोकराझाड़ में होगा आयोजित

कोकराझाड़ (असम), 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) द्वारा आगामी 16 नवम्बर को कोकराझाड़ प्लैनेटेरियम कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन का संचालन बीटीसी के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बोडोलैंड जर्नलिस्ट’ एसोसिएशन और कोकराझाड़ प्रेस क्लब के सहयोग से किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है— “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा”।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीटीसी के कार्यकारी सदस्य देहरासात बसुमतारी, विशिष्ट अतिथि अंकुर लाहोटी (संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, आरएनयू, दूरदर्शन असम), विशिष्ट अतिथि मुसुखा बोरो (महाप्रबंधक, ईएमएस, बंगाइगांव रिफाइनरी) तथा प्रमुख वक्ता रामानुज दत्ता चौधरी, कार्यकारी संपादक, द असम ट्रिब्यून सहित सभी पांच बीटीसी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और विशेष आमंत्रितगण उपस्थित रहेंगे।

अंकुर लाहोटी बदलते मीडिया परिदृश्य पर अपना संबोधन देंगे, जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य विषय पर रामानुज दत्ता चौधरी का मुख्य वक्तव्य होगा। इसी क्रम में मुसुखा बोरो “उत्तरदायी संचार एवं मानवीय मूल्यों—कॉरपोरेट, मीडिया और समाज के बीच विश्वास निर्माण” विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयक्लोंग ब्रह्म (कोकराझाड़), नारायण डेेका (उदालगुड़ी), नीरेन कुमार शर्मा (बाक्सा), प्रसाद दास (तामुलपुर) और सुनील कुमार शर्मा (चिरांग) को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठतम् समाचार पत्र वितरक गोपी राजभर और लोकेश देवनाथ का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

बीटीसी स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस का यह आयोजन नैतिक पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करने, प्रेस जवाबदेही को सुदृढ़ करने और बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के दौर में मीडिया की विश्वसनीयता की रक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा