RAJASTHAN

गौमाता के संरक्षण के लिए दौड़ेगा जयपुर

गौमाता के संरक्षण के लिए दौड़ेगा जयपुर

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर शहर में 16 नवंबर 2025 को गौ-रन जयपुर का आयोजन किया जा रहा है। यह गौ-रन अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का दक्षिण द्वार से रवाना होगी। इस गौ राष्ट्र यात्रा जैसी प्रतिष्ठित टीमों द्वारा आयोजित यह इवेंट केवल एक मैराथन नहीं, बल्कि देशी गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी जन-आंदोलन है।

कार्यक्रम में अमरनाथ महाराज की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करवाया जाएगा। इसके अलावा बच्चियों द्वारा शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया जाएगा । वहीं कार्यक्रम में तीन बड़े विश्व रिकॉर्ड बनेगे। जो अपने आप सबसे अनोखा कार्यक्रम होगा।

गौ रन संस्थापक भारत सिंह राजपुरोहित,गौ रन अध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला,सलाहकार सीताराम गुप्ता ,उपाध्यक्ष नवीन भण्डारी और मुख्य सलाहकार पी एम भारद्वाज ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य फोकस देशी गायों को बचाने और उनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस रन में तीन प्रमुख श्रेणियाँ होंगी। जिसमें 10 किमी रन (टाइम्ड), 5 किमी रन (टाइम्ड), और 3 किमी फन रन है। इस ओपन कैटेगरी 10 किमी रन के विजेताओं (पुरुष—महिला) के लिए 51 हजार और 5 किमी रन के विजेताओं के लिए 31 हजार तक के आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। विभिन्न आयु-वर्गों के लिए भी नकद इनाम रखे गए हैं। यह रन अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के दक्षिण द्वार से शुरू होगा। हर प्रतिभागी को दौड़ के बाद आयोजित होने वाले ‘गौ मेले’ में मुफ्त प्रवेश मिलेगा। जहाँ गौमाता और कृषि उत्पादों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं गौ रन आयोजन में 3 बड़े विश्व रिकॉर्ड भी बनेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)