
बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के छठे आचार्य जवाहर लाल जी महाराज की 150वीं जयंती पर भारत सरकार 150 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेगी।
सिक्कों का संग्रह और अध्ययन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार 16 नवंबर, रविवार को मुंबई राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों से इस खास सिक्के का अनावरण होगा।
सुधीर ने बताया कि 35 ग्राम वजन इस सिक्के को भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल ने बनाया है तथा इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी 40 फीसदी तांबा 5-5 फीसदी जस्ते और निकल का मिश्रण है।
इस सिक्के को जारी करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जसकरण बोथरा फाउंडेशन के सिद्दार्थ बोथरा के अनुसार इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहेंगे। सिक्के की अनुमानित कीमत 5500 रुपये के आस पास रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव