
हमीरपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आराेपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि कैथी के मजरा करेना डेरा का रिश्तेदार काफी समय से उसके घर आता-जाता था। आरोप है कि करीब आठ वर्ष पहले वह मां पिता की गैर मौजूदगी घर आया। उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीला कर बेहोश करके उसके साथ दुष्कर्म किया। आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसके बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग-अलग स्थान में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने कहा कि वाे उससे शादी कर लेगा, लेकिन अब वाे मुकर कर रहा है। जान से मार देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को शाम बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।————–
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा