Uttar Pradesh

अयाेध्या : चित्रकूट के संतों की चौरासी कोसी परिक्रमा पहुंची पक्का ताल

चौरासी कोसी परिक्रमा

अयोध्या, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री चित्रकूट चौरासी कोसी परिक्रमा समिति के तत्वावधान में चल रही अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा आज अपने दसवें रात्रि विश्राम के लिए अमानीगंज बाजार स्थित बाबा चतुर गिरीश्वर महादेव मंदिर पक्का ताल पहुंची।

महन्त गोविन्द दास की अगुवाई में कार्तिक पूर्णिमा पांच नवम्बर से मखौड़ा धाम मखभूमि से प्रारम्भ हुई परिक्रमा 27 नवम्बर सप्तमी को सम्पन्न होगी। परिक्रमा पड़ाव के प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, अपनी टोली के साथ परिक्रमार्थियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इसमें बड़ी संख्या में चित्रकूटधाम के साधु संत और कुछ गृहस्थ भी सम्मिलित हैं। सभी के भोजन एवं आवास की व्यवस्था पड़ाव प्रभारी द्वारा की गई। सहयोग में महेंद्र सिंह गुड्डू, काशीराम पांडे, अजय शर्मा, ध्रुवनाथ सिंह, श्री नाथ तिवारी, बाबा सुन्दरदास हरीश सिंह सतीश गुप्ता आदि थे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय