
औरैया, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद की सभी क्रियाशील गौशालाओं की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और जो कैमरे पहले से लगे हैं, उन्हें पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि गौशालाओं की गतिविधियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में बड़ा टीवी लगाकर कैमरों का लाइव प्रसारण दिखाया जाए तथा एक कार्मिक की तैनाती अनिवार्य हो। जिन स्थानों पर वाईफाई की दिक्कत है, वहां डीवीआर युक्त कैमरे लगाए जाएं। साथ ही सोलर व्यवस्था के स्थान पर स्थाई विद्युत आपूर्ति के विकल्प भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने गौशाला कर्मियों व गोपालकों को समय पर वेतन देने, चारा-पानी की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने तथा सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिदिन गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने और पशु चिकित्सा अधिकारियों को सप्ताह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक मनीष कुमार मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार