RAJASTHAN

बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि, 293.34 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की

बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि, 293.34 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की

बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह में 50.81 करोड़ रूपये आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से आय प्राप्त हुई जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अक्टूबर माह में 47.27 करोड़ रूपये की आय प्राप्त हुई, इस प्रकार अक्टूबर माह में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7.49% की अधिक आय प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में अक्टूबर माह तक 41.02 करोड रुपये की आय हुई है l

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार इसी प्रकार मालभाड़े से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह 322.02 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अक्टूबर माह तक 318.09 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई l इस प्रकार गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष अक्टूबर माह तक 1.24% अधिक आय प्राप्त हुईl

इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक 138.92 करोड रुपए की आय हुई हैl

इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 852.27 करोड रुपए हैl

इस वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक 293.34 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की हैl

बीकानेर रेल मंडल का ट्रेनों के संचालन में, समयपालन लगभग 96 प्रतिशत रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव