RAJASTHAN

अमृत स्टेशन योजना विकास कार्यों को समय सीमा में करें पूरा— मंडल रेल प्रबंधक

अमृत स्टेशन योजना विकास कार्यों को समय सीमा में करें पूरा— मंडल रेल प्रबंधक

अजमेर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने की।

बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर रामअवतार मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार स्वर्णकार एवं राजकुमार उधवानी सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक एवं फैसिलिटी मैनेजर उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रबंधक भूतड़ा ने संबंधित कार्मिकों को यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने, स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं में सुधार तथा यात्रियों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

बैठक में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही कार्य के दौरान सामने आ रही समस्याओं, सुझावों और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त, बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया उनमें रेल आय में वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयास,प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा, स्टेशन सुविधाओं की उपलब्धता एवं वर्तमान स्थिति, स्वच्छता, पार्किंग, पे-एंड-यूज शौचालय और खानपान इकाइयों का निरीक्षण, मुख्य स्टेशनों पर पार्किंग, खानपान एवं पे-एंड-यूज से संबंधित शिकायतों को कम करने हेतु उपाय, क्यूआर कोड एवं पार्सल स्कैनर पैकेज की वर्तमान स्थिति, ओवर कैरी पैकेज रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास, गुड्स शेड के विकास कार्यों की समीक्षा, टिकट चेकिंग लक्ष्यों की प्रगति, भविष्य की रणनीति एवं रेल मदद एप के माध्यम से की जा रही कार्यवाही। बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्धारित कार्य योजना के तहत अमृत स्टेशन योजना के विकास कार्यों को गति देने तथा यात्री सुविधाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष