
गुवाहाटी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन प्रचंड जीत की ओर है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे राज्य में एकतरफ़ा जीत के संकेत मिल रहे हैं।
इस चुनाव में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की भूमिका विशेष तौर पर चर्चा का विषय रही। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार भेजे गए मुख्यमंत्री सरमा ने सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था, जिनमें से छह सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत दर्ज हुई है। उनके आक्रामक चुनावी अभियानों ने कई सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सुशासन, विकास एवं स्थिर नेतृत्व का संदेश, महिला और युवा मतदाताओं तक प्रभावी पहुंच और गठबंधन की एकजुट रणनीति एनडीए की भारी सफलता के प्रमुख कारण हैं।
अभी मतगणना जारी है, लेकिन मौजूदा रुझान स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एनडीए को बिहार में भारी जनादेश मिलने जा रहा है, जो न सिर्फ हिंदी पट्टी बल्कि असम की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव डाल सकता है।
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश