
बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेठ चम्पालाल बॉंठिया धर्मार्थ ट्रस्ट की करीब 1500 गज जमीन पर बना भवन श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान गंगाशहर भीनासर को दान कर दिया। इसके लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नलिनी बांठिया, मंत्री प्रभा बांठिया, सहमंत्री कविता सामसुखा व कोषाध्यक्ष विशाल बांठिया ने ट्रस्ट के अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्रस्टी सुमति लाल बांठिया को गिफ्ट डीड रजिस्टर करने के लिए उपहार कर्ता के रूप में अधिकृत किया और श्री साधुमागी जैन श्रावक संस्थान गंगाशहर भीनासर ने अपने मंत्री चंचल कुमार बोथरा को उपहार गृहीता के रूप में अधिकृत किया और दोनों के हस्ताक्षर द्वारा उपहार पत्र उप पंजीयक प्रथम बीकानेर के कार्यालय में रजिस्टर्ड किया गया। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच एक सहमतिपत्र (एम.ओ.यू) भी नोटेरी करवाया गया जिसमें लिखा गया कि ट्रस्ट में जो सेठ चंपालाल बांठिया की पंचधातू की मूर्ति और उसके पास उनके द्वारा किये गये सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक क्षेत्र में समाज हित में किए गए कार्य का शिलालेख व म्यूजियम यथा स्थान ही रहेगाl इसके अलावा अन्य शर्तों पर दोनों पक्ष की सहमति से अधिकृत व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए और दोनों दस्तावेजों पर गवाह के रूप में गंगाशहर के पारस कुमार डागा व हरीश कुमार सोनावत ने हस्ताक्षर किए। उपरोक्त गिफ्ट डीड व सहमतिपत्र (एम.ओ.यू) श्री साधुमागीॅ जैन संस्थान की साधारण सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्रस्टी सुमति लाल बांठिया ने संस्थान के अध्यक्ष कौशल दूगड को प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थान के मंत्री चंचल कुमार बोथरा व संस्थान के वरिष्ठ श्रावक चम्पा लाल डागा, हरीश कुमार सोनावत, लुणकरण सुराणा, शिखरचंद सेठिया, डूंगर मल सेठिया,पानमल सुराणा तथा अन्य सभी संस्थान के पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव