
बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू से भुज तक 1727 किलोमीटर की दूरी तय कर रही बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली 2025 आज बीकानेर पहुंची। सीमा सुरक्षा बल द्वारा रैली दल का भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह रैली सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंपर्क, देशभक्ति और नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का व्यापक अभियान है।
बीकानेर पहुंचने पर जवानों ने अनुशासित अंदाज़ में मोटरसाइकिल दल का स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और सामाजिक संस्थाओं ने देशभक्ति के नारों के साथ रैली का अभिनंदन किया, जिससे पूरा परिसर जोश और गौरव की भावना से भर गया।
रैली में 60 राइडर्स शामिल हैं, जिनमें 34 ड्राइविंग एवं मेंटेनेंस कोर्स प्रशिक्षित, 3 नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स प्रशिक्षित और 2 महिला प्रहरियों की भी भागीदारी है। रैली का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट सागर पाटिल कर रहे हैं और संचालन डिप्टी कमांडेंट भुवन सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।
बीएसएफ के डीआईजी अजय लूथरा ने कहा कि यह रैली केवल मोटरसाइकिल यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा, अनुशासन और नशा मुक्ति का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा बीएसएफ की यह रैली युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस व राष्ट्र सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का प्रेरक अभियान है। वर्तमान में देश की परिस्थितियों को देखते हुए, देश की सुरक्षा बीएसएफ की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और बल इस दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा है।
रैली कोऑर्डिनेटर डिप्टी कमांडेंट भुवन सिंह ने कहा कि बीकानेर इस यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, फिटनेस और नशा-मुक्त समाज के प्रति जागरूकता जगाना है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के उत्साहपूर्ण स्वागत ने रैली के हर सदस्य को नई ऊर्जा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली आगे अपने मार्ग पर बढ़ते हुए सीमावर्ती इलाकों में देशभक्ति, नशा मुक्ति और जागरूकता का संदेश प्रसारित करती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव