CRIME

चोरी का पांच आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के नूनमाटी पुलिस थाने की एक सीजीपीडी टीम ने कई गिरफ्तारियों और बरामदगी के साथ एक बड़ी चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तकनीकी सुरागों के आधार पर पुलिस ने खानापाड़ा के जयनगर में एक अभियान चलाकर चार आरोपितों नितुल अली, मिराजुल अली, रामिजुल अली और रहीम अली को गिरफ्तार किया।

एक हुंडई आई20 (एएस 01जीई 8828) कार भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 37 सीलबंद मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने नलबाड़ी के चामता की एक दुकान से ये फोन चुराने की बात कबूल की।

आगे की जांच के बाद टीम सिक्समाइल स्थित अंबिका इलेक्ट्रिकल्स पहुंची, जहां फ़ॉरेस्ट गेट से चोरी किए गए बिजली के तार बरामद किए गए।

चोरी का सामान प्राप्त करने वाले पंकज मोदी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी में इस्तेमाल की गई एक सुजुकी बलेनो (एएस 01 सेक्स 8707) भी जब्त कर ली गई हैं। अभियान के दौरान 70 लाख रुपए की मोबाइल फोन और 60 लाख रुपये मूल्य की इलेक्ट्रिक तारें बरामद की गई है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी