Uttar Pradesh

तालाब में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव

हमीरपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जराखर गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला का शव तालाब में उतराता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान 85 वर्षीय इंद्राणी पत्नी स्वर्गीय गज्जी के रूप में हुई है। वह गांव में अपने परिवार से अलग एक मकान में अकेले रहती थीं। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, संभावना है कि शौच क्रिया के बाद तालाब में हाथ-पैर धोते समय उनका पैर फिसल गया होगा, जिससे वह तालाब में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। जब ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता हुआ देखा तो तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। इंद्राणी अपने पीछे इकलौते पुत्र पप्पू को छोड़ गई हैं, जो दिल्ली में मजदूरी करता है। संयोगवश, घटना वाले शुक्रवार को ही पप्पू दिल्ली से गांव लौटा था।

मझगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय, ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा