
प्रयागराज, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में मऊआइमा थाना के समीप स्थित फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार को एक मजदूर का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान कराने के बाद परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। फिर भी जांच के बाद परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवाडाड़ी निवासी फूलचन्द्र (55) पुत्र किशन लाल अपने गांव के ही कुछ लोगों के साथ मऊआइमा में बीते कुछ दिनों से एक निजी कम्पनी में मजदूरी करता था। वहीं पास में ही किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शुक्रवार को मऊआइमा कस्बे के आगे स्थित फ्लाईओवर के नीचे सीढ़ी के पास उसका शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान करायी और परिवार को खबर दी। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस का कहना है कि वह शराब पीता था, उसके पास से शराब भी मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह फ्लाईओवर की सीढ़ी से गिर गया और उसकी जान चली गई। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल