
जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, 12 दिवसीय ट्रेनिंग एसडीआरएफ मुख्यालय में शुरू
औरैया, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । “आपदा मित्र” परियोजना के तहत जनपद औरैया से पहले बैच के 48 चयनित स्वयंसेवक शुक्रवार को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ ) मुख्यालय, लखनऊ के लिए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्रशिक्षण वाहन को हरी झंडी दिखाकर दल को विदा किया।
जिलाधिकारी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आगजनी, बाढ़, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान बचाव, प्राथमिक उपचार, राहत कार्य संचालन तथा सर्च एंड रेस्क्यू तकनीकों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला एनसीसी अधिकारी रवि दत्ता ने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने और समाज सेवा की भावना से सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद पटेल, आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार