मुंबई, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को प्रदेश संचालन समिति का गठन किया है। इस समिति में 24 सदस्यों को शामिल किया गया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने आज पत्रकारों को बताया कि चुनाव प्रभारी के रूप में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, संयोजक के रूप में प्रदेश महासचिव एड. माधवी नाइक, सह-संयोजक के रूप में विधायक श्रीकांत भारतीय, तथा समन्वयक के रूप में प्रदेश महासचिव विधायक विक्रांत पाटिल को नियुक्त किया गया है।
इस समिति के सदस्यों में विश्वास पाठक, माधव भांडारी, डॉ. दिनेश थिटे, केशव उपाध्ये, नवनाथ बन, मनोज पांगारकर, विधायक निरंजन डावखरे, डॉ. भारती पवार, विधायक चित्रा वाघ, योगेश मैंद, भैरवी वाघ, निखिल चव्हाण, रामकृष्ण वेताल, विधायक योगेश सागर, विधायक प्रसाद लाड, अरुण लखानी, जेसल कोठारी, विधायक प्रवीण दरेकर, श्वेता शालिनी, राजेश पांडे, प्रशांत कुलकर्णी, सुनील कर्जतकर, एड. शहाजी शिंदे, तथा सुधीर देऊलगांवकर शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव