

नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस की रेस्पॉन्स क्षमता को और तेज एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 55 नई पीसीआर वैन और 156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को अपने बेड़े में शामिल किया है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नई पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वाहनों के शामिल होने से पुलिस की तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता में बड़ा सुधार होगा। खासकर उन इलाकों में जहां आबादी घनी है या दूरी अधिक होने के कारण पुलिस काे पहुंचने में समय लगता है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि नया बेड़ा न केवल फील्ड यूनिट्स की दृश्यता बढ़ाएगा, बल्कि जरूरतमंदों को मिल रही सहायता की गति और गुणवत्ता में भी सुधार करेगा।
इन 55 नई पीसीआर वैन को द्वारका, बाहरी-उत्तरी, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, रोहिणी, बाहरी जिला और दक्षिण-पूर्वी जिलों में तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य पुलिस की गतिशीलता बढ़ाना, बड़े क्षेत्रों में कवरेज सुनिश्चित करना और पीसीआर टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया को और सशक्त बनाना है।
इसके साथ ही 156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को भी दोबारा तैनात किया गया है। संकरी गलियों, भीड़भाड़ वाले बाज़ारों और हाई-फुटफॉल इलाकों में पुलिस पहुंच को मजबूत बनाने के लिए ये मोटरसाइकिलें अहम भूमिका निभाएंगी। सड़क-स्तर पर होने वाले अपराधों पर तेज़ हस्तक्षेप और गश्त बढ़ाने के लिए इन्हें विशेष रूप से तैयार किया गया है।
नए वाहनों के शामिल होने के बाद पीसीआर फ्लीट की कुल संख्या बढ़कर 857 हो गई है, जो पहले 802 थी। यह बढ़ोतरी पुलिस के आधुनिकीकरण, बेहतर जवाबदेही और नागरिकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पीसीआर यूनिट के पुलिस उपायुक्त पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस का पीसीआर यूनिट राजधानी में संकट की स्थिति में सबसे तेज़ सहायता पहुंचाने वाला प्रमुख फील्ड सपोर्ट विभाग है। यह यूनिट न केवल आपातकालीन कॉल्स पर तुरंत कार्रवाई करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी