Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : ब्रेजा कार के दो टायर चोरी करने वाले आरोपि‍त ग‍िरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की थाना बलौदा पुलिस ने खड़ी ब्रेजा कार के दो टायर चोरी करने वाले आरोपि‍त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपि‍त के कब्जे से चोरी किए गए दोनों टायर, जिनकी कीमत लगभग 18,400 रुपये है, बरामद कर लिए हैं। मामले में एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक की संलिप्तता भी सामने आई है।

घटना 09 नवंबर की है, जब पीड़‍ित हेमंत कुमार यादव निवासी कोरबी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 12 बीटी 6576 घर के पास खुले स्थान में खड़ी थी। रात्रि में अज्ञात चोर कार के सामने के दोनों टायर चोरी कर ले गया था। थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तफ्तीश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक रात में बाड़ी क्षेत्र के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते देखे गए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनकी तलाश की और पूछताछ में सोहराब जांगड़े, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोरबी, अचानकपुर रोड थाना बलौदा ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपि‍त ने बताया कि उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर जैक लगाकर और पाना का उपयोग कर कार के दोनों टायर निकाल लिए थे। चोरी के बाद टायरों को कोरबी के लपेटापारा स्थित एक खेत में छिपाकर रखा गया था, जहां से पुलिस ने दोनों टायर बरामद कर लिए। आरोपि‍त के विरुद्ध धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी