
धमतरी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बाजार कुर्रीडीह में शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में लइका मड़ई का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध व्यंजनों के स्टॉल लगाए तथा रोचक गेम की प्रस्तुति देकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
लइका मड़ई का शुभारंभ ग्राम की सरपंच मनीषा नरेश मरकाम ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेश मरकाम एवं कन्हैया लाल सलाम उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मनीषा मरकाम ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक आयोजनों से छात्र-छात्राओं को अपनी बहुमुखी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। एसएमडीसी अध्यक्ष नरेश मरकाम ने शाला परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेकर आनंद उठाया। शाला के व्याख्याता डॉ. आशीष नायक ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को उनकी दैनिक दिनचर्या से हटकर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करने तथा उन्हें ऊर्जा से भरपूर करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समस्त कार्यक्रम डॉ. नायक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अंत में विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पटेल हेमंत पटेल, पंचगण ठाकुर राम निषाद, पार्वती नागवंशी, सत्या बाई, संतोषी बाई, रीना नेताम, संजू सेन, संजय, केसरबाई, लीलाराम नेताम, आत्माराम, संस्था प्रमुख अभयराम ध्रुव, प्रधान पाठक जीवनलाल साहू, व्याख्याता चुम्मन साहू, शिवकुमारी नेताम, भगतराम मंडावी, खेमीन नागवंशी, अर्चना नागदेवे, निकिता तंबोली, सुनीता सिन्हा, हिना मंडावी, रूपेश सिन्हा, प्रदीप चंदेल, भागीरथी, हीरामन, मोहित सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भी डॉ. आशीष नायक ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा