
जींद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर आठ लाख 73 हजार रुपये हड़पने पर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को गांव ढाठरथ निवासी लखविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भतीजे सिमरजीत को इंग्लैंड भेजने का इच्छुक था। वर्ष 2023 में उसका संपर्क प्रीत विहार दिल्ली निवासी दीपकचंद, उसकी पत्नी तथा अभिषेक के साथ हुआ। आरोपित दिल्ली में ही विदेश भेजने का कार्यालय चलाते हैं। आरोपितों ने कहा कि वे काफी युवकों को विदेश भेज चुके हैं। आरोपितों के झांसे में आकर उसने अपने भतीजे को इंग्लैंड भेजने के लिए बातचीत की।
सब कुछ तय होने के बाद तीन जून 2023 तक आरोपितों को आठ लाख 73 हजार रुपये तथा सभी दस्तावेज दे दिए गए। बावजूद इसके उसके भतीजे सिमरजीत का इंग्लैंड के लिए वीजा नहीं लगा। आरोपित कोई न कोई बहाना बनाते रहे। वीजा न लगने पर आखिरकार उसने आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने राशि लौटने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने लखविंद्र की शिकायत पर आरोपित दीपक चंद, उसकी पत्नी तथा अभिषेक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा