
नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 23 विदेशी नागरिकों पर अक्टूबर महीने में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। इसके बाद सभी को डिपोर्ट किया जाएगा।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की लगातार निगरानी और सर्च ऑपरेशन के दौरान नाइजीरिया, सेनेगल, आइवरी कोस्ट, तंज़ानिया और लाइबेरिया के ये नागरिक बिना वैध वीजा के जिले के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे। ऑपरेशन यूनिट एवं जिले के थाना बिंदापुर, डाबड़ी और मोहन गार्डन की संयुक्त कार्रवाई में सबसे ज्यादा 20 विदेशी नागरिक बिंदापुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए, जबकि डाबड़ी से 2 और मोहन गार्डन से 1 को पकड़ा गया। सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश कर उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक स्थानीय संसाधनों पर बोझ बन रहे थे। पकड़े गए लोगों में 15 नाइजीरियाई, 4 सेनेगीली, 2 आइवरी कोस्ट, 1 तंज़ानियाई और 1 लाइबेरियाई नागरिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
————–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी