
नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राेहिणी जिले के विजय विहार इलाके में ऑटो ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी आरोपित नशे के आदी हैं, जो लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देकर नशे की जरूरत पूरी करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। साथ ही छह अन्य मामलों का भी खुलासा किया है।
रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे विजय विहार थाना क्षेत्र में ऑटो ड्राइवर राकेश कुमार (52) के साथ चाकू मारने की सूचना पीसीआर के जरिए पुलिस को मिली। राकेश को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह 3:30 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में सामने आया कि दो आरोपित ऑटो में सवार हुए थे, जबकि तीन अन्य चोरी की दो स्कूटी पर उनका पीछा कर रहे थे। बुध विहार के सुनसान इलाके में उन्होंने ऑटो रोक कर ड्राइवर को लूटने की कोशिश की। राकेश के विरोध करने पर एक आरोपित ने चाकू मार दिया और सभी मौके से भाग निकले। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और सूत्रों की मदद से सभी पांचों नाबालिग आरोपितों को पकड़ा।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ में पता चला कि सभी किशोर गांजा, बीड़ी और शराब के आदी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए ये लूट और चोरी करते थे। 13 नवंबर की रात भी उन्होंने लूट की नीयत से ड्राइवर पर हमला किया था।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी