
बांदा, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में अपराध और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में थाना कमासिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, कमासिन पुलिस रात्रि गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुसीवां दादौं–कमासिन रोड के पास स्थित एक गुमटी में एक व्यक्ति अवैध गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की। तलाशी के दौरान गुमटी में रखी झोरी से बड़ी मात्रा में अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से हिमांशु पुत्र रामसागर, निवासी नेता नगर, थाना बबेरु, जनपद बांदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे शुक्रवार को न्यायालय के लिए प्रेषित किया गया।
यह जानकारी शुक्रवार को प्रशांत कुमार त्यागी, चौकी प्रभारी दादौं घाट ने दी। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह