
जौनपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार चुनाव सम्पन्न कराने के बाद जौनपुर लौटे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल कूद युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने हिंदुस्थान समाचार से खास बातचीत में बताया कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। क्यूंकि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की जो सरकार ने काम किया है। बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी व नितीश कुमार पर विश्वास करके वोटिंग किया है। बिहार में दो तिहाई से ज्यादा एनडीए की सीटें आने वाली हैं।
राहुल गाँधी के विदेशी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग समझ चुके हैं कि हमारी सरकार नहीं बनने वाली है। इसलिए राहुल गाँधी पहले ही विदेश निकल गये हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो बम ब्लास्ट हुआ है, बहुत निंदनीय है। उस बम ब्लास्ट में जो परिजनों ने अपने परिवार को खोया है, मृतकों के परिजनों के साथ हमारी शोक संवेदना है। निशिचत रूप से जो कुकृत्य किया है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सख्त है। कोई भी इस तरह का काम करने का प्रयास नही कर पायेगा। सरकार से लेकर प्रशासन तक के लोग नजर बनाये रखे हैं।
विपक्ष के एस आई आर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये तो पहले 2003 में भी लागू हुआ था। एस आई आर के बारे में विपक्ष को जानकारी का अभाव है या वो जानना नहीं चाहते हैं। उनके मन में नकारात्मक पैदा करने की भावना बन चुकी है। ये मतदाता के हित में है इसमें सभी राजनीतीक पार्टियों को सहयोग करना चाहिए।
अखिलेश यादव के बयान बीजेपी और उसके संगी साथी लोकतन्त्र में नही लूटतंत्र में विश्वास करते हैं। इस पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव हर समय नकारात्मक बातें करते हैं। अखिलेश यादव न ही निर्वाचन आयोग पर भरोसा करते हैं, न तो प्रसाशन पर विश्वास रखते हैं। जब भी देखा जाये तो वो कभी एवीएम पर दोष देते हैं। निर्वाचन आयोग व एसआईआर के बारे में कह रहे हैं। नकारात्मक बातें करने से ही जनता उनको नकार चुकी है। उनको कभी जनता स्वीकार नहीं करेगी वो वरासत व विरासत के आधार पर सत्ता पाए थे। कभी उनको जनता का जनादेश नही मिला। ना ही उनको कभी मिलने वाला है।
शिवपाल यादव के बयान भाजपा सरकार और उससे जुड़े बड़े आर्थिक समूह देश व प्रदेश के संसाधनों को लूट रहे हैं, जैसे अंग्रेजों ने भारत को सोने की चिड़िया कहकर देश को लूटा था, वैसे भाजपा लूट रही है। इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवपाल यादव विकास की बात करते हैं वो पहले बतायें कि लखनऊ के गोमती नगर में रिवर फ्रंट बनाये थे वो लूटने का था कि और कुछ था। जिसकी एसआईटी जाँच चल रही है। उनकी सरकार ने एक एक्सप्रेस बनाया था, हमारी सरकार ने सात एक्सप्रेस बनाया है। हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास व काम किया है। जनता विकास व मोदी व योगी पर भरोसा जता रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव