Chhattisgarh

जगदलपुर : कलेक्टर हरिस एस  ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर ने बस्तर जिले में आजीविका प्रमोशन हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु चर्चा किए

जगदलपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस द्वारा आज शुक्रवार काे जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग,पशुधन विकास विभाग, हथकरघा विभाग,मत्स्य पालन विभाग, वन विभाग और लाइवलीहुड कालेज के अधिकारियों की बैठक लेकर भारत सरकार को बस्तर जिले में आजीविका प्रमोशन हेतु प्रस्ताव भेजने के संबंध में चर्चा किए। इस संबंध में सभी विभाग को अपने-अपने क्लस्टर स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

———–

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे