Uttar Pradesh

बाल दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में रही कार्यक्रमों की धूम

फर्रुखाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) बाल दिवस पर आज क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में शिक्षकों और छात्रों ने मनोरंजन खेलों का आयोजन किया । इनमें रास्साकशी, म्यूजिकल चेयर, कॉक फाइट , तीन टंकी दौड़ , मटका फोड़ आदि में छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 ,7 , 8 के कॉक फाइट के विजेता ईशान नॉक्स प्रथम, प्रिंस द्वितीय, प्रियांशु पांडे तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा 9 के हर्षित प्रथम, आलोक द्वितीय, दिव्यांश तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा 10 के सार्थक प्रथम , विपिन शर्मा द्वितीय, आशुतोष तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के बच्चाें ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीत दर्ज किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह समेत सभी टीचर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्कूलाें में भी विविध कार्यक्रम आयाेजित किए गए। डीपीएस आवास विकास में भी बाल मेला का आयोजन किया। निदेशक विजय कटियार ने बाल मेले में आयाेजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar