
धमतरी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) ।ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का आयोजन राजीव भवन धमतरी में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेसजनों द्वारा पंडित नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “चाचा नेहरू अमर रहें” तथा “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने संबोधन में पंडित नेहरू के जीवन, योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी और उनके विचार आज भी देश को दिशा प्रदान करते हैं। वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आव्हान किया। कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और भावनात्मक माहौल के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, जिला सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, प्रदेश प्रवक्ता राकेश मौर्य, वरिष्ठ नेता तिलक सोनकर, ब्लाक महामंत्री आशुतोष खरे, देवेन्द्र देवांगन, वातंजलि गोस्वामी, सूरज पासवान, अविनाश वाल्मीकि, धर्मेंद्र पटेल, रवि नेताम, जितेंद्र साहू, नमन बंजारे, शेख शोहेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा