फर्रुखाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान कानपुर मेडिकल कालेज में हुई मौत के मामले की जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने मजिस्ट्रियल जांच शुुरु करा दी है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धदोष कैदी बलवीर लोध पुत्र रघुवीर लोध निवासी ग्राम चौखण्डा, टीला थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता चाहरनगला थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद की 10 सितम्बर 2025 को मेडिकल कालेज, कानपुर नगर में मृत्यु हो गई थी। अब इस प्रकरण में मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय आदेश 11 नवम्बर, 2025 के अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया गया है। जांच संबंधी आदेश में कहा गया है कि इस मृत्यु के सम्बन्ध में कोई जानकारी अथवा मौखिक व लिखित साक्ष्य देना चाहता है, तो 03 दिसम्बर 2025 तक उपस्थित होकर दे सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar