
औरैया, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में शुक्रवार सुबह एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (25) पुत्र मुन्ना के रूप में हुई है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। रोहित घर पर स्नान के लिए बाल्टी में पानी गर्म कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक करंट लग गया और वह जोरदार झटके के साथ जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर घर के सदस्य दौड़े और तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद कर रोहित को करंट की पकड़ से अलग किया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर औरैया स्थित 50 शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुँचे और घटनास्थल सहित पूरे मामले की प्राथमिक जांच की। हालांकि परिजनों ने रोहित का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर ले गए। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के अनुसार रोहित फर्नीचर बनाने का काम करता था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी भी उसी पर थी।
————–
(Udaipur Kiran) कुमार