CRIME

नवसारी के देवसर में फिल्म ‘वश’ जैसी वारदात, सपने में आदेश मिलते ही माँ ने की दो बच्चों की हत्या

नवसारी पुलिस जांच करते हुए

नवसारी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के नवसारी जिले के बिलीमोरा के पास स्थित देवसर गाँव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक माँ ने आधी रात को अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। यह घटना देवसर के महाराजा अपार्टमेंट में रात लगभग 01 बजे घटित हुई।

बताया जा रहा है कि महिला को आधी रात में एक भयावह सपना आया था। सपने में कथित रूप से उसे “अपने बच्चों को मार डालो” जैसा आदेश मिला। इसी खौफनाक सपने से घबराकर जागी महिला ने पास में सो रहे अपने लगभग 4 और 7 वर्ष के दोनों बच्चों का गला दबा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद महिला ने घर में मौजूद अपने ससुर को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन ससुर समय रहते घर से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। ससुर ने बाहर आकर शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी और अपार्टमेंट के अन्य लोग तुरंत दौड़कर आए। घर के अंदर पहुँचने पर दोनों मासूम बच्चों के शव देखने से लोग स्तब्ध रह गए।

इसी बीच भीड़ जमा होते देख महिला ने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया। पुलिस जब मौके पर पहुँची, तब महिला फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका जीवन बचाया और उसे काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।

बिलीमोरा पुलिस मौके से दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित माँ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है या इस भयावह घटना के पीछे काेई और कारण जिम्मेदार है।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे